19 मार्च 2014, तिलक कटवाल।
भारत-भूटान सीमावर्ती जयगाँव मे देह ब्यापार जोरो पर चल रहा है। जिसका
प्रमाण आज एक होटल से एक महिला को गिरफ्तार करने से होता है। जयगांव थाना
प्रभारी रींचेन भूटिया के अनुसार एक गोप्य सूचना के आधार पर अंबर होटल मे
छापा मारकर त्यासा बीबी, 25 (काल्पनिक नाम) को गिरफ्त मे लिया गया। इस गोरख
धंधा का सरगना मो॰ फजला रहमान (30) को भी हिरासत मे लिया गया है। एन एस
रोड के इस होटल को फिलहाल बंद रखने का आर्डर किया गया है। उक्त महिला के
जानकारी के अनुसार मो॰ फजला रहमान फोन कर सिलीगुड़ी से लडकीयां मंगवाता था।
इन दोनों को अलीपुर्द्वार चालान कर दिया गया है। शहरवाशियों के अनुसार
पुलिस थाना के ही नजदीक होटल मे इस तरह का गोरख धंधा होना चिंता का विषय
है। जबकि पुलिस प्रसाशन ने अश्ववशन दिया कि सहरवाशियों कि मदद और सहयोगिता
से देह व्यापार और ड्रग सेवन जैसी रोग को मिटाया जा सकता है।
Logon to know all facts, news and comments, market products, important information and everyday life of Jaigaon Town.
Sunday, 23 March 2014
जयगाँव थाना मे दो महिला कांस्टेबल की नियुक्ती
21 मार्च 2014, तिलक कटवाल। जयगाँव थाना मे दो महिला कांस्टेबल प्रोमा विश्वकर्मा और चूंकि रॉय को नियुक्त किया गया है। प्रोमा बिश्वकर्मा जयगाँव थाना अन्तर्गत बीच चाय बागान कि है। इन्होने रायगंज मे पुलिस कि तालिम पूरी कर जयगाँव थाना मे नियुक्त होने पर अपनी प्रसन्नता जाहीर की है।
थाना प्रभारी रींचेन भूटिया ने बताया की दो महिला कांस्टेबल के आने से महिला सेल खोला जाएगा। जिससे महिलाओ की सुनवाई व जाँच पड़ताल संबन्धित कार्यो मे बहुत आसानी होगी।
Subscribe to:
Posts (Atom)