Sunday, 23 March 2014

जयगाँव थाना मे दो महिला कांस्टेबल की नियुक्ती

     21 मार्च 2014, तिलक कटवाल। जयगाँव थाना मे दो महिला कांस्टेबल प्रोमा विश्वकर्मा और चूंकि रॉय को नियुक्त किया गया है। प्रोमा बिश्वकर्मा जयगाँव थाना अन्तर्गत बीच चाय बागान कि है। इन्होने रायगंज मे पुलिस कि तालिम पूरी कर जयगाँव थाना मे नियुक्त होने पर अपनी प्रसन्नता जाहीर की है।
     थाना प्रभारी रींचेन भूटिया ने बताया की दो महिला कांस्टेबल के आने से महिला सेल खोला जाएगा। जिससे महिलाओ की सुनवाई व जाँच पड़ताल संबन्धित कार्यो मे बहुत आसानी होगी।

No comments: