Sunday, 23 March 2014

जयगांव के होटल मे अवैध धंधा

     19 मार्च 2014, तिलक कटवाल। भारत-भूटान सीमावर्ती जयगाँव मे देह ब्यापार जोरो पर चल रहा है। जिसका प्रमाण आज एक होटल से एक महिला को गिरफ्तार करने से होता है। जयगांव थाना प्रभारी रींचेन भूटिया के अनुसार एक गोप्य सूचना के आधार पर अंबर होटल मे छापा मारकर त्यासा बीबी, 25 (काल्पनिक नाम) को गिरफ्त मे लिया गया। इस गोरख धंधा का सरगना मो॰ फजला रहमान (30) को भी हिरासत मे लिया गया है। एन एस रोड के इस होटल को फिलहाल बंद रखने का आर्डर किया गया है। उक्त महिला के जानकारी के अनुसार मो॰ फजला रहमान फोन कर सिलीगुड़ी से लडकीयां मंगवाता था। इन दोनों को अलीपुर्द्वार चालान कर दिया गया है। शहरवाशियों के अनुसार पुलिस थाना के ही नजदीक होटल मे इस तरह का गोरख धंधा होना चिंता का विषय है। जबकि पुलिस प्रसाशन ने अश्ववशन दिया कि सहरवाशियों कि मदद और सहयोगिता से देह व्यापार और ड्रग सेवन जैसी रोग को मिटाया जा सकता है।

No comments: